You are currently viewing Wc Points Table:जीत से बची इंग्लैंड की आस, जानें सेमीफाइनल-चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से हर टीम की स्थिति – Odi World Cup 2023 Points Table Update After Every Team 8th Match England Reclaimed Champions Trophy Birth

Wc Points Table:जीत से बची इंग्लैंड की आस, जानें सेमीफाइनल-चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से हर टीम की स्थिति – Odi World Cup 2023 Points Table Update After Every Team 8th Match England Reclaimed Champions Trophy Birth


ODI World Cup 2023 Points table update after every team 8th Match england reclaimed champions trophy birth

अंक तालिका
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की टीम लगातार हार के बाद आखिरकार जीत की पटरी पर लौट आई है। 2019 में विश्व विजेता बनने वाली टीम पहले ही इस विश्व कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन अभी भी इंग्लैंड के पास पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने का मौका है। इस विश्व कप के मुख्य दौर में भाग ले रही 10 में से आठ टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगी। मेजबान पाकिस्तान की टीम पहले ही इसके लिए क्वालिफाई कर चुकी है। बाकी सात स्थान के लिए विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष सात स्थान पर रहने वाली टीमें क्वालिफाई करेंगी। 

इंग्लैंड ने लगातार पांच हार के बाद नीदरलैंड के खिलाफ 160 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही यह टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर आ गई और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने की स्थिति में पहुंच गई है। सेमीफाइनल की बात करें तो भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब एक स्थान के लिए तीन दावेदार हैं। 

 

वनडे विश्व कप 2023 अंक तालिका
टीम मैच जीते हारे अंक नेट रन रेट
भारत 8 8 0 16 +2.456
दक्षिण अफ्रीका 8 6 2 12 +1.376
ऑस्ट्रेलिया 8 6 2 12 +0.861
न्यूजीलैंड 8 4 4 8 +0.398
पाकिस्तान 8 4 4 8 +0.036
अफगानिस्तान 8 4 4 8 -0.338
इंग्लैंड 8 2 6 4 -0.885
बांग्लादेश 8 2 6 4 -1.142
श्रीलंका 8 2 6 4 -1.160
नीदरलैंड 8 2 6 4 -1.635

सभी टीमें आठ-आठ मैच खेल चुकी हैं। तीन टीमों के पास 10 से ज्यादा अंक हैं और यही तीनों सेमीफाइनल में पहुंची हैं। भारत 16 और दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह बना चुके हैं। चार टीमें ऐसे हैं, जिनके आठ मैच खेलने के बाद चार अंक हैं। ये चारो टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं और अब इनके बीच जंग पाकिस्तान में होनी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने की है। इन चार टीमों में कोई दो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होंगी। इसका फैसला 12 नवंबर को भारत-नीदरलैंड मैच का नतीजा आने के बाद होगा।

सेमीफाइनल के चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान दावेदारी पेश कर रहे हैं। इन टीमों के पास आठ मैच के बाद आठ अंक हैं। हालांकि, इनमें न्यूजीलैंड का रन रेट सबसे बेहतर है। अगर कीवी टीम अपना आखिरी मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान को विशाल अंतर से जीत दर्ज करने पर ही सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। वहीं, अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे तभी खुलेंगे, जब न्यूजीलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए या इस टीम को हार का सामना करना पड़े।

Leave a Reply