You are currently viewing Wc:पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच में बवाल, Drs पर हरभजन ने पाकिस्तान का पक्ष लिया तो ग्रीम स्मिथ ने लगाई क्लास – Controversy In Pak Vs Sa Wc 2023 Match, Harbhajan Singh Clash With Graeme Smith On Drs; Icc Apologizes

Wc:पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका मैच में बवाल, Drs पर हरभजन ने पाकिस्तान का पक्ष लिया तो ग्रीम स्मिथ ने लगाई क्लास – Controversy In Pak Vs Sa Wc 2023 Match, Harbhajan Singh Clash With Graeme Smith On Drs; Icc Apologizes


Controversy in PAK vs SA WC 2023 match, Harbhajan Singh clash with Graeme Smith on DRS; ICC apologizes

हरभजन सिंह और ग्रीम स्मिथ आमने-सामने हैं
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। चेन्नई के चेपॉक में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आसानी से जीत जाएगी, लेकिन फिर पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी की और अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। आखिर में मैच रोमांचक हो गया था। इसी रोमांचक मुकाबले के बाद भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व महान कप्तान ग्रीम स्मिथ सोशल मीडिया पर भिड़ गए। दोनों के बीच डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस (DRS)को लेकर विवाद हुआ।

Leave a Reply