You are currently viewing Up Police Inspector Murder:लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या – Police Inspector Shot Dead In Lucknow

Up Police Inspector Murder:लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पीएसी के इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या – Police Inspector Shot Dead In Lucknow


Police inspector shot dead in Lucknow

breaking news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, लखनऊ के कृष्णानगर के मानस नगर में पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या की गई है। इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह देर रात ढाई बजे रिश्तेदार के घर से परिवार के साथ वापस लौटे थे। घर के बाहर कार खड़ी करके पत्नी और बेटी के साथ जैसे ही वह उतरे, उसी दौरान एक बदमाश ने उपर फायरिंग शुरू कर दी। ट

बदमाश ने इंस्पेक्टर को कई गोलियां मारीं और फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी।

 

Leave a Reply