You are currently viewing Tejas:लोक भवन में होगी ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग, कंगना रणौत के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ – Tejas Special Screening At Lok Bhawan On 31 October Cm Yogi Adityanath Will Watch The Film With Kangana Ranaut

Tejas:लोक भवन में होगी ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग, कंगना रणौत के साथ फिल्म देखेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ – Tejas Special Screening At Lok Bhawan On 31 October Cm Yogi Adityanath Will Watch The Film With Kangana Ranaut


बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुखियों में बनी हुई हैं। ‘तेजस’ कमाई के मामले में पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। टिकट खिड़की पर निराशाजनक स्थिति के बावजूद, कंगना फिल्म ‘तेजस’ को अपने दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। अब हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी कंगना की फिल्म ‘तेजस’ देखने में रुचि व्यक्त की है।



अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 31 अक्तूबर को कंगना की फिल्म ‘ तेजस ‘ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होंगे। विशेष स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन सभागार में आयोजित की जाएगी। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस कंगना रनौत भी मौजूद रहेंगी। इस बात की जानकारी सीएम योगी के कार्यालय ने ट्वीट कर दी है। ट्वीट के जरिए बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ लोक भवन, लखनऊ में विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म ‘तेजस’ देखेंगे।




वहीं बात करें फिल्म की तो ‘तेजस’ सर्वेश मेवाड़ा के जरिए लिखित और निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला के जरिए निर्मित है। इसमें कंगना के अलावा अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशाक नायर, कश्यप शंगारी, सुनीत टंडन, रियो कपाड़िया, मोहन अगाशे और मुश्ताक काक भी हैं। फिल्म में कंगना वायु सेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। यह फिल्म 28 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Paras Kalnawat: अक्षय कुमार को अपना स्टंट गुरु मानता है टीवी का यह सितारा, कहा- फिल्में देखकर सीखा एक्शन


Leave a Reply