
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वनडे विश्व कप 2023 में गत चैंपियन इंग्लैंड का शर्मनाकर प्रदर्शन जारी है। विश्व कप के 25वें मैच में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस विश्व कप के पांच मैचों में यह इंग्लैंड की चौथी हार है। बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। वहीं, श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने 77 और सदीरा समरविक्रमा ने 65 रन की नाबाद पारियां खेलीं। इंग्लैंड के डेविड विली ने दो विकेट लिए। श्रीलंका के लहुरू कुमार ने तीन और एंजेलो मैथ्यूज-कसून रजिता ने दो-दो विकेट लिए।