You are currently viewing Reservation:महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग फिर क्यों उठी, किन राज्यों में लागू है 50% से ज्यादा कोटा? – Why Did The Demand For Maratha Reservation Again Flared In Maharashtra

Reservation:महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग फिर क्यों उठी, किन राज्यों में लागू है 50% से ज्यादा कोटा? – Why Did The Demand For Maratha Reservation Again Flared In Maharashtra


Why did the demand for Maratha reservation again flared in Maharashtra

मराठा आरक्षण
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार


मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र में एक बार बवाल मचा गया है। मनोज जरांगे के नेतृत्व में 24 अक्तूबर से आंदोलन चल रहा है। उधर कई स्थानों पर आंदोलन हिंसक भी हो चुका है। प्रदर्शनकारियों द्वारा कई विधायकों के आवास और सरकारी भवनों पर तोड़फोड़ और आगजनी किए जाने की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य के कई जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

इस बीच, आरक्षण की मांग के समर्थन में भाजपा के एक विधायक और शिवसेना के एक सांसद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इन तमाम घटनाक्रमों के बीच कहा जा रहा है कि यह मामला अभी शांत नहीं होने वाला है।

Leave a Reply