You are currently viewing Rajasthan Bsp Candidates List:बसपा ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की, 43 नामों का एलान, देखें पूरी लिस्ट – Rajasthan Election 2023 Bsp Released Candidates List For Assembly Election

Rajasthan Bsp Candidates List:बसपा ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की, 43 नामों का एलान, देखें पूरी लिस्ट – Rajasthan Election 2023 Bsp Released Candidates List For Assembly Election


Rajasthan Election 2023 BSP Released Candidates List For Assembly Election

राजस्थान चुनाव
– फोटो : Amar Ujala Digital



विस्तार


राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में पार्टी की ओर से 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। देखें किसे कहां से टिकट दिया गया है?  

इन्हें यहां से मिला टिकट

जैतारण सरोज मेघवाल, सूरसागर राजेंद्र सिंह,  जोधपुर सुनीता, श्रीगंगानगर परमानन्द,  शेरगढ़ जुझाराम, भीलवाड़ा कल्पना रेनू चनान, शिव जयराम, पचपदरा मुखतयार अली, बायतु छगनाराम, पाली संदेश पंवार, मांडल रामेश्वर जाट, मांडलगढ़ बकतावर, शाहपुरा रमेश मेघवाल, सहाड़ा कालूख, आसिंद इंद्रा देवी चौधरी, जालौर ओमप्रकाश चौहान, सांचोर शमशेर अली सैय्यद, भीनमाल कृष्ण कुमार देवासी, आहोर मसराराम और रानीवाड़ा विधानसभा सीट से लाखाराम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। 

इसी तरह हनुमानगढ़ कैलाश, बिलाड़ा श्यामलाल चौहान, लूणी राजूराम ओसिया श्याम नवीन, भोपालगढ़ रणजीत चौहान, सरदारपुरा दलपत चौहान, पुष्कर शाहबुद्दीन, अजमेर दक्षिण हेमंत कुमार सोलंकी, नसीराबाद मुकेश कुमार, लोहावट भंवर लाल भील, फलोदी हरीराम फुलवारिया, अजमेर उत्तर सुशीला, किशनगढ़ रामनिवास, ब्यावर शिवानी, बाली हेमंत कुमार, सुमेरपुर जीवाराम राणा, जैसलमेर प्रहलाद राम (परिवर्तित), छवडा छीतरलाल,  किशनगंज (ST) रामदयाल मीणा बारा अटरू (SC) सुरेश कुमार, निवाई बाबूलाल सिंघारिया, बसेड़ी दौलत सिंह और श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सीट से राजेंद्र सिंह बापेऊ को प्रत्याशी घोषित किया गया है। 

अब तक 140 प्रत्याशी घोषित, 200 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान

बतादें कि बसपा ने राजस्थान में अब तक 140 प्रत्याशी घोषित किए हैं। पार्टी की ओर से 97 प्रत्याशियों के नाम पहले ही घोषित किए जा चुके थे, जबकि शनिवार को 43 उम्मीदावारों का एलान और कर दिया गया। पार्टी की राजस्थान इकाई के कॉर्डिनेटर भगवान सिंह बाबा ने बताया कि बसपा राजस्थान की सभी  200 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में भी पार्टी ने सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे। इनमें से 6 पर उसे जीत मिली थी। हालांकि, ये सभी विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply