
पिप्पा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
पिप्पा
कलाकार
ईशान खट्टर
,
प्रियांशु पैन्युली
,
मृणाल ठाकुर
,
चंद्रचूड़ राय
,
अर्जुन सिंह दुहन
,
इनामुल हक
,
सोनी राजदान
और
आदि
लेखक
रविंदर रंधावा
,
तन्मय मोहन
और
राजा कृष्णा मेनन
निर्देशक
राजा कृष्णा मेनन
निर्माता
रॉनी स्क्रूवाला
और
सिद्धार्थ रॉय कपूर
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज
10 नवंबर 2023
अपना हिंदी सिनेमा भी कमाल है। ओटीटी लायक बनी फिल्में एक साथ झुंड बनाकर सिनेमाघरों में उतरती हैं और जो फिल्म बड़े परदे का विशाल कैनवस सोचकर रची गईं, उसे ओटीटी की राह दर्शकों तक पहुंचना पड़ रहा है। 1971 की भारत-पाकिस्तान लड़ाई शुरू होने से कुछ दिनों पहले और उसके बाद पूर्वी पाकिस्तान की सीमा पर जो कुछ हुआ, उसकी कहानी है ‘पिप्पा’ यानी कि फौज की 45 कैवलरी का एक ऐसा टैंक जो जमीन पर तो चल ही सकता था, पानी में भी तैर सकता था। एक लंबे रास्ते को नदी से पारकर जिस तरह से इन टैंकों ने पाकिस्तानी छावनी पर धावा बोला और फतेह हासिल की, उसकी कहानी है ये फिल्म। फिल्म आननफानन में जिस तरह ओटीटी पर रिलीज करने का एलान हुआ और कुछ ही दिन में बिना किसी ढंग के प्रचार प्रसार के फिल्म रिलीज भी हो गई, उसकी वजह है 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सैम बहादुर’। वह कैसे, आइए समझते हैं।