
बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
विस्तार
पाकिस्तान में आम चुनाव की तारीख का एलान हो चुका है और राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं। इस बीच पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल बिलावल भुट्टो ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर तंज कसते हुए कहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा। इस बयान के साथ ही बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अगले आम चुनाव में पीपीपी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
गठबंधन की संभावनाएं खत्म!
कराची में पत्रकारों से बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा ‘जब चुनाव की बात आती है तो हम (पीपीपी) सिर्फ पाकिस्तान के लोगों की तरफ देखते हैं। हमें किसी से उम्मीद नहीं है। प्रधानमंत्री वही व्यक्ति बनेगा, जिसे पाकिस्तान के लोग चुनेंगे। जहां तक मैं समझता हूं इस बार देश का प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा।’ बिलावल भुट्टो जरदारी का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है जब 14 जिलों में हुए उपचुनाव के नतीजों में रविवार को पीपीपी ने शानदार प्रदर्शन किया।
पीपीपी करेगी लोगों की समस्याएं दूर
जरदारी ने कहा कि ‘लोगों ने साबित कर दिया है कि वह पीपीपी के साथ हैं और अगर हमारे विरोधी एकजुट भी हो जाएं तो वह पीपीपी को नहीं हरा पाएंगे।’ बिलावल भुट्टो ने स्थानीय चुनाव में जीत पर पार्टी नेताओं को बधाई दी और साथ ही उन्होंने आगामी आम चुनाव की तैयारियों में पूरे जोर-शोर से जुटने की अपील की। वहीं बिलावल भुट्टो के पिता और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने एक बयान में दावा किया कि ‘8 फरवरी को सूरज बिलावल भुट्टो जरदारी की जीत के साथ उगेगा। लोगों की परेशानी के दिन लगभग पूरे हो गए हैं और पीपीपी उनकी समस्याओं का अंत करेगी।’
बता दें कि पाकिस्तान में आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। पिछली सरकार नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन और पीपीपी के गठबंधन में बनी थी। हालांकि अब पीपीपी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है। हाल ही में आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ की टेलीफोन पर संभावित गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी लेकिन दोनों नेताओं में सहमति नहीं बन सकी।