You are currently viewing Ned Vs Ban Highlights:नीदरलैंड ने विश्व कप में हासिल की दूसरी जीत, बांग्लादेश को 87 रन से हराया – Ned Vs Ban World Cup Highlights Icc Wc 2023 Netherlands Vs Bangladesh Scorecard Ball By Ball Updates

Ned Vs Ban Highlights:नीदरलैंड ने विश्व कप में हासिल की दूसरी जीत, बांग्लादेश को 87 रन से हराया – Ned Vs Ban World Cup Highlights Icc Wc 2023 Netherlands Vs Bangladesh Scorecard Ball By Ball Updates


09:26 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: नीदरलैंड की शानदार जीत

नीदरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की। उसने बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया। यह विश्व कप में उसकी दूसरी जीत है। उसने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। नीदरलैंड के छह मैच में अब चार अंक हो गए हैं। वहीं, बांग्लादेश के छह मैच में दो अंक ही हैं और वह विश्व कप से लगभग बाहर हो चुका है।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर सिमट गई।

बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया। उसके लिए मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। महमूदुल्ला और मुस्तफिजूर रहमान ने 20-20 रन बनाए। महेदी हसन ने 17, तंजीद हसन ने 15 और तस्कीन अहमद ने 11 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। नजमुल हुसैन शान्तो नौ, शाकिब अल हसन पांच, लिटन दास तीन और मुशफिकुर रहीम एक रन बनाकर आउट हुए। शोरिफुल इस्लाम खाता खोले बगैर नाबाद रहे। नीदरलैंड के लिए पॉल वान मीकेरेन ने चार विकेट लिए। बास डी लीडे को दो सफलता मिली। आर्यन दत्त, कोलिन एकरमैन और लोगन वान बीक ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

09:21 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा नौवां झटका

बांग्लादेश को नौवां झटका मुस्तफिजूर रहमान के रूप में लगा। वह 35 गेंद पर 20 रन बनाकर कॉलिन एकरमैन की गेंद पर बोल्ड हो गए। बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन है।

08:52 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: महमूदुल्ला भी आउट

बांग्लादेश की आखिरी उम्मीद महमूदुल्ला भी आउट हो गए हैं। उन्हें 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर बास डी लीडे ने आर्यन दत्त के हाथों कैच कराया। महमूदुल्ला ने 41 गेंद पर 20 रन बनाए। बांग्लादेश ने 35 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। मुस्तफिजूर रहमान आठ और तस्कीन अहमद चार रन बनाकर नाबाद हैं।

08:34 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश को लगा सातवां झटका

बांग्लादेश को सातवां झटका महेदी हसन के रूप में लगा। महेदी 30वें ओवर की चौथी गेंद रन आउट हो गए। उन्होंने 38 गेंद पर 17 रन बनाए। महेदी को बास डी लीडे ने रन आउट कर दिया। बांग्लादेश का स्कोर 30 ओवर में सात विकेट पर 110 रन है। उसे जीत के लिए बाकी बचे 20 ओवर में 120 रन बनाने हैं। महमूदुल्ला 20 और तस्कीन अहमद एक रन बनाकर नाबाद हैं।

08:23 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 28 ओवर में 102/6

बांग्लादेश ने नीदरलैंड के खिलाफ 100 रन पूरे कर लिए हैं। उसका स्कोर 28 ओवर में छह विकेट पर 102 रन है। अनुभवी बल्लेबाज महमूदुल्ला और महेदी हसन क्रीज पर हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी कर ली है। बांग्लादेश को 22 ओवर में जीत के लिए 126 रन बनाने हैं।

07:43 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: रहीम भी हुए आउट

बांग्लादेश की टीम मुश्किलों में फंस गई है। उसके छह बल्लेबाज आउट हो गए। बांग्लादेश को छठा झटका मुशफिकुर रहीम के रूप में लगा। यह अनुभवी बल्लेबाज पांच गेंद पर एक रन बनाकर आउट हो गया। रहीम को 18वें ओवर की चौथी गेंद पर मीकेरेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश ने 19 ओवर में छह विकेट पर 76 रन बना लिए हैं। महमूदुल्ला के साथ महेदी हसन क्रीज पर हैं। टीम को जीत के लिए 31 ओवर में 159 रन बनाने हैं। 

07:29 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: शाकिब और मिराज भी पवेलियन लौटे

बांग्लादेश को बड़ा झटका शाकिब अल हसन के रूप में लगा। वह 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर मीकेरेन का शिकार बन गए। शाकिब ने 14 गेंद पर पांच रन बनाए। मीकेरेन की गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स ने उनका कैच लिया। शाकिब के बाद मेहदी हसन मिराज भी पवेलियन लौट गए। मेहदी को बास डी लीडे ने स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। उन्होंने 40 गेंद पर 35 रन बनाए। 

07:11 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: शान्तो फिर हुए फेल

बांग्लादेश के बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो फिर से फेल हो गए हैं। उनका विश्व कप के इस संस्करण में खराब प्रदर्शन जारी है। शान्तो 18 गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पॉल वान मीकेरेन ने लोग वान बीक के हाथों कैच कराया। बांग्लादेश ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 22 और शाकिब अल हसन एक रन बनाकर नाबाद हैं।

06:57 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: नीदरलैंड को मिली दूसरी सफलता

नीदरलैंड को दूसरी सफलता लोगन वान बीक ने दिलाई। उन्होंने तंजीद हसन को स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। तंजीद ने 16 गेंद पर 15 रन बनाए। बांग्लादेश की पारी के 10 ओवर समाप्त हो गए हैं। उसने दो विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। मेहदी हसन मिराज 15 और नजमुल हुसैन शान्तो पांच रन बनाकर नाबाद हैं।

06:36 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: लिटन दास का नहीं चला बल्ला

नीदरलैंड के खिलाफ लिटन दास का बल्ला नहीं चला। वह पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। आर्यन दत्त ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। लिटन 12 गेंद पर तीन रन बनाकर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच थमा बैठे। बांग्लादेश का स्कोर पांच ओवर में एक विकेट पर 19 रन है। तंजीद हसन के साथ मेहदी हसन मिराज क्रीज पर हैं।

06:32 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू

नीदरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की पारी शुरू हो गई है। लिटन दास और तंजीद हसन क्रीज पर हैं। बांग्लादेश ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं। तंजीद हसन 15 और लिटन दास तीन रन बनाकर नाबाद हैं।

05:44 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: बांग्लादेश को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

नीदरलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 230 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड की टीम 50 ओवर में 229 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 89 गेंद पर 68 रन बनाए। उनके अलावा वेस्ले बर्रेसी ने 41 और साइब्रांड ने 35 रन का योगदान दिया। लोगन वान बीक ने नाबाद 23, बास डी लीडे ने 17 और कॉलिन एकरमैन ने 15 रन बनाए। आर्यन दत्त नौ, शारिज अहमद छह और विक्रमजीत सिंह तीन रन बनाकर आउट हुए। मैक्स ओडाड और पॉल वान मीकेरेन खाता नहीं खोल पाए। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजूर रहमान और महेदी हसन ने दो-दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन को एक सफलता मिली।

05:23 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: नीदरलैंड को लगातार दो झटके लगे

नीदरलैंड की टीम को दो ओवर में दो झटके लगे हैं। 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर मुस्तफिजूर ने कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आउट कर दिया। एडवर्ड्स ने 89 गेंद पर 68 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने उनका कैच लिया। अगले ही ओवर में साइब्रांड आउट हो गए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। साइब्रांड ने 35 रन बनाए। नीदरलैंड ने 47 ओवर में सात विकेट पर 193 रन बना लिए हैं। शारिज अहमद और लोगन वान बीक क्रीज पर हैं।

04:58 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: एडवर्ड्स ने जड़ा अर्धशतक

नीदरलैंड के लिए कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। नीदरलैंड ने 42 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बना लिए हैं। स्कॉट एडवर्ड्स 82 गेंद पर 56 और साइब्रांड 52 गेंद पर 29 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर ली है।

04:41 PM, 28-Oct-2023

NED vs BAN Live Score: नीदरलैंड का स्कोर 38 ओवर में 148/5

नीदरलैंड की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 38 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 44 और साइब्रांड 24 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी कर ली है।

Leave a Reply