अभिनेता नाना पाटेकर ने बीते दिनों वाराणसी में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था। इसका वीडियो जबर्दस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अभिनेता की खूब आलोचना हो रही है। इस पूरे मामले पर अब नाना पाटेकर ने सफाई देते हुए माफी मांगी है। बता दें कि नाना पाटेकर ने फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग के दौरान दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान उनके साथ सेल्फी ले रहे एक फैन को एक जोरदार थप्पड़ जड़कर भगाया था। इसके बाद अभिनेता की खूब किरकिरी हुई। अब नाना पाटेकर ने इस पर अपनी सफाई दी है।
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह कौन था? मुझे लगा कि वह हमारे क्रू में से एक है, इसलिए मैंने सीन के मुताबिक उसे थप्पड़ मारा और उसे जाने के लिए कहा। बाद में मुझे पता चला कि वह क्रू का हिस्सा नहीं था, इसलिए, मैंने उसे वापस बुलाया, लेकिन वह भाग गया। हो सकता है कि उसके दोस्त ने वीडियो शूट किया हो’।
#WATCH | On a viral showing him slapping a boy for taking a selfie with him, actor Nana Patekar says, “A video is going viral where I have hit a boy. Though this sequence is a part of our film, we had one rehearsal…We were scheduled to have a second rehearsal. The director told… pic.twitter.com/CVgCainRg1
— ANI (@ANI) November 16, 2023