
‘खिचड़ी 2’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
खिचड़ी 2- मिशन पांथुकिस्तान
कलाकार
सुप्रिया पाठक कपूर
,
राजीव मेहता
,
अनंग देसाई
,
वंदना पाठक
,
जमनादास मजेठिया
और
कीर्ति कुल्हारी व अन्य
लेखक
आतिश कपाड़िया
निर्देशक
आतिश कपाड़िया
निर्माता
विनीत जैन
और
जमनादास मजेठिया
रिलीज
17 नवंबर 2023
सीरियल ‘खिचड़ी’ छोटे पर्दे का काफी लोकप्रिय शो रहा हैं। इसी शो से प्रेरित होकर शो के मेकर्स ने साल 2010 में फिल्म ‘खिचड़ी’ का निर्माण किया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब 13 साल के बाद ‘खिचड़ी 2-मिशन पांथुकिस्तान’ रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन यह फिल्म ‘खिचड़ी’ के मुकाबले काफी कमजोर फिल्म है। जब टेलीविजन पर ऐसे शो की बात आती है तो दर्शक ऐसी हास्यास्पद कहानियों को खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं, वहीं जब फिल्म की बात आती है तो दर्शकों की अपेक्षाएं थोड़ी सी बढ़ जाती है। ऐसी कहानियों को फिल्म देखने वाले दर्शक तभी स्वीकार करेंगे,जब फिल्म अच्छी तरह से लिखी गई हो, लेकिन इस मामले में फिल्म की कहानी इतनी हल्की है कि दर्शक एक मोड़ पर आकर बोर होने लगते हैं। यह फिल्म कम, बल्कि स्टैंडप कॉमेडी शो ज्यादा लगता है, जिसे छोटे पर्दे पर ही देखना अच्छा लग सकता है।