06:01 PM, 19-Oct-2023
मल्लिकार्जुन खरगे ने जारी किया बयान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा के अस्पतालों और रिहायशी इलाकों में अंधाधुंध बमबारी के परिणामस्वरूप सैकड़ों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की जान चली गई। यह अनुचित और गंभीर मानवीय त्रासदी है। इसके लिए अपराधियों को दोषी ठहराया जाना चाहिए। इसकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। आठ अक्तूबर 2023 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस्राइल के लोगों पर हमास द्वारा किए गए क्रूर हमलों की निंदा की थी। नागरिक क्षेत्रों में इस्राइल के सैन्य बलों द्वारा अंधाधुंध कार्रवाई भी अस्वीकार्य है, जिसमें गाजा पट्टी की घेराबंदी और उसमें बमबारी शामिल है।
05:59 PM, 19-Oct-2023
इस्राइली सैनिकों के लिए खाने और सैलून की व्यवस्था
गाजा सीमा के पास तैनात इस्राइली सैनिकों के लिए रीम क्षेत्र के पास स्थानीय समुदाय द्वारा 24 घंटे की सेटअप और सैलून सेवा की व्यवस्था की गई है। यहां एक खुली रसोई स्थापित की गई है। एक इस्राइली स्थानीय ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ हमारी नहीं है। ये लोग बुराई फैला रहे हैं। मैं फलस्तीनियों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं हमास के बारे में बात कर रहा हूं। हर किसी को उनकी निंदा करनी होगी।
#WATCH | Israel: An open kitchen having a 24-hour setup and salon service have been established by the local community near the Reim area for the Israeli soldiers stationed near the Gaza border. pic.twitter.com/P0blQVmIiv
— ANI (@ANI) October 19, 2023
05:22 PM, 19-Oct-2023
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कही यह बात
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मुझे ऐसी भयानक परिस्थितियों में यहां आकर खेद है। पिछले दो हफ्तों में यह देश कुछ ऐसे दौर से गुजरा है, जिसे किसी भी देश, किसी भी व्यक्ति को नहीं सहना चाहिए। संपूर्ण इस्राइल ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है। मैं ब्रिटिश लोगों की गहरी संवेदनाएं साझा करना चाहता हूं और इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप खुद की रक्षा करने, हमास को पीछे ढकेलने के इस्राइल के अधिकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हम यह भी मानते हैं कि फिलिस्तीनी लोग हमास से परेशान हैं। मैं कल आपके उस निर्णय का स्वागत करता हूं जो आपने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया था कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे। मुझे खुशी है कि आपने यह निर्णय लिया। हम इसका समर्थन करेंगे। हम यह भी चाहते हैं कि आप जीतें।
05:17 PM, 19-Oct-2023
यह पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई: नेतन्याहू
तेल अवीव में इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है। यह हमारा सबसे काला वक्त है, यह दुनिया का सबसे काला वक्त है। हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है।
03:36 PM, 19-Oct-2023
ऋषि सुनक और नेतन्याहू की बैठक जारी
इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू वर्तमान में येरुशलम में प्रधानमंत्री कार्यालय में ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक के साथ एक निजी बैठक कर रहे हैं। इससे पहले इस्राइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने ट्वीट किया कि ऐसे कठिन दिनों में हम स्पष्ट रूप से देखते हैं कि इस्राइल राज्य के सच्चे दोस्त कौन हैं। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को इस्राइल आने और इस्राइल के प्रति आपके समर्थन और दृढ़ रुख के लिए धन्यवाद। यह एक स्पष्ट नैतिक आवाज व्यक्त करने का समय है। यह सभी मानवता के मूल्यों के लिए एक लड़ाई है। दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि अगर हम हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों को जानलेवा और आपराधिक हमले करने से नहीं रोकेंगे तो वे बाज नहीं आएंगे।
02:48 PM, 19-Oct-2023
‘इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष पर सरकार का रुख बेहद निराशाजनक’
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस्राइल-फलस्तीन संघर्ष पर केंद्र सरकार के रुख की आलोचना की। उन्होंने इसे बेहद निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि संघर्ष पर भारत का शुरू से ही काफी अलग रुख रहा है। पढ़ें पूरी खबर
02:22 PM, 19-Oct-2023
इस्राइल के सामने बेबाकी से रखी गाजा को मदद पहुंचाने की बात: बाइडन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस्राइल के नेताओं के साथ बातचीत में उन्होंने इस बात को बेहद बेबाकी से रखा कि अगर हमास के साथ जारी संघर्ष के कारण विस्थापित गाजा के लोगों के संकट को दूर करने के लिए मानवीय सहायता की अनुमति नहीं दी जाती तो इस्राइली नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि इस्राइल बेहद पीड़ित रहा है, बावजूद इसके अगर उसने गाजा के लोगों की पीड़ा को कम करने का अवसर नहीं तलाशे तो वह दुनिया भर में अपनी विश्वसनीयता खो देगा।
01:45 PM, 19-Oct-2023
इस्राइल पर हो रहे हमलों से जुड़ा बड़ा खुलासा
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध में करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई। गाजा पट्टी में अभी तक 3500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इस्राइल में 1400 लोग मारे जा चुके हैं। इस बीच, एक वीडियो सामने आ रहा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि सात अक्तूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर अचानक हुए हमले में उत्तर कोरिया के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। एक वीडियो और इस्राइल द्वारा जब्त किए गए हथियारों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया इनकार करने के बावजूद वह हमास को हथियार बेचता है। पढ़ें पूरी खबर…
01:23 PM, 19-Oct-2023
विश्व कप के बीच फलस्तीन के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी क्रिकेटर
विश्व कप के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी फलस्तीन के समर्थन में उतर आए हैं। पाकिस्तान को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेलना है। इस मैच के लिए आईसीसी और आयोजकों द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है कि कोई भी फैन इस्राइल या फलस्तीन के समर्थन से जुड़ा पोस्टर या प्लेकार्ड लेकर नहीं आएगा। इस बीच पाकिस्तान के कई क्रिकेटरों ने फलस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पढ़ें पूरी खबर…
01:00 PM, 19-Oct-2023
गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नही: व्हाइट हाउस
गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट का फलस्तीनी सरकार लगातार इस्राइल पर आरोप लगा रही है। इस बीच, अमेरिका ने इस्राइल का पक्ष लिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है। पढ़ें पूरी खबर…
12:42 PM, 19-Oct-2023
रूस भी भेजेगा गाजा को मानवीय मदद
रूस ने एलान किया है कि गाजा में इस्राइल की ओर से जारी बमबारी के बीच वह मानवीय मदद भेजेगा। रूस का कहना है कि वह 27 टन मदद गाजा को मुहैया कराएगा। गौरतलब है कि अमेरिका और मिस्र के बीच में हाल ही में गाजा पट्टी में 20 ट्रकों में मानवीय मदद भेजने पर सहमति बनी है।
12:18 PM, 19-Oct-2023
शी जिनपिंग बोले- मिस्र के साथ मिलकर पश्चिमी एशिया की स्थिति संभालेंगे
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को मिस्र के राष्ट्रपति से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चीन और मिस्र इस मुद्दे को साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि पश्चिमी एशिया में स्थायित्व लाया जा सके। उन्होंने कहा कि मिस्र औऱ चीन अच्छे दोस्त हैं और साथ मिलकर विकास और साझा समृद्धि के लिए काम करने वाले साथी हैं।
11:53 AM, 19-Oct-2023
तेल अवीव पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गुरुवार को इस्राइल पहुंच गए। यहां वे थोड़ी देर में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे।
British PM Rishi Sunak arrives in Tel Aviv, Israel, according to Reuters.
(Photo source: Reuters) pic.twitter.com/V2plUYLe2p
— ANI (@ANI) October 19, 2023
11:31 AM, 19-Oct-2023
केरल के इस शहर से है इस्राइली पुलिस का खास नाता
केरल में राजनीतिक पार्टियों की इस्राइल हमास युद्ध को लेकर अलग अलग राय हो सकती है, लेकिन बीते आठ सालों से केरल के शहर कन्नूर में कुछ लोग इस्राइली पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दरअसल कन्नूर में स्थित एक फैक्ट्री में इस्राइली पुलिस की वर्दी तैयार होती है और हमास युद्ध के बाद इस्राइली पुलिस ने नया ऑर्डर दिया है, जिसमें अधिक मात्रा में वर्दी तैयार करने की मांग की गई है। पढ़ें पूरी खबर…
11:07 AM, 19-Oct-2023
गाजा के अस्पताल पर हुए हमले में मौतों को लेकर इस्राइली सेना का बड़ा खुलासा
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध में करीब पांच हजार लोगों की मौत हो गई। इस बीच, मंगलवार को गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट हुआ था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई। इस हमले का आरोप हमास और इस्राइल एक दूसरे पर मढ़ रहे हैं। इस बीच, इस्राइल ने इस हमले में मारे गए लोगों के शवों पर सवाल खड़ा कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…