You are currently viewing Israel Hamas War:दक्षिणी लाल सागर में मालवाहक जहाज का अपहरण, भारत आ रहा था जहाज – Israel Defence Forces Iranian Attack Galaxy Leader Vehicle Carrier Yemenite Houthi Militia

Israel Hamas War:दक्षिणी लाल सागर में मालवाहक जहाज का अपहरण, भारत आ रहा था जहाज – Israel Defence Forces Iranian Attack Galaxy Leader Vehicle Carrier Yemenite Houthi Militia


Israel Defence Forces Iranian attack Galaxy Leader vehicle carrier Yemenite Houthi militia

दक्षिणी लाल सागर में मालवाहक जहाज का अपहरण (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : ANI

विस्तार


इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने बताया है कि दक्षिणी लाल सागर में यमन के पास हौती ने एक मालवाहक जहाज का अपहरण किया। इस पर कई देशों के नागरिक थे। तुर्की से रवाना हुआ जहाज भारत आ रहा था। IDF ने कहा कि इस घटना के वैश्विक परिणाम होंगे। इस्राइली सेना ने साफ किया कि इस बहुत ही गंभीर घटना में कई देशों के नागरिकों की मौजूदगी है, जिसे ईरान ने निशाना बनाया है। आईडीएफ ने कहा, यह इस्राइली जहाज़ नहीं है। इस्राइल के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने ट्वीट किया, इस्राइल एक अंतरराष्ट्रीय जहाज के खिलाफ ईरानी हमले की कड़ी निंदा करता है।

जहाज के बारे में इस्राइल ने कहा कि यह एक ब्रिटिश कंपनी के स्वामित्व वाला जहाज है। जिसका संचालन जापानी फर्म करती है। इसका यमनाइट हूती मिलिशिया ने ईरान के मार्गदर्शन में अपहरण कर लिया।

Leave a Reply