You are currently viewing Israel-hamas War:’अगर संघर्ष में हमारे सैनिक बने निशाना तो…’, अमेरिका ने दुश्मनों को जारी की सीधी चेतावनी – Israel Hamas War Palestine Conflict Us Issues Warning If Iran Proxies Target Its Personnel In West Asia News A

Israel-hamas War:’अगर संघर्ष में हमारे सैनिक बने निशाना तो…’, अमेरिका ने दुश्मनों को जारी की सीधी चेतावनी – Israel Hamas War Palestine Conflict Us Issues Warning If Iran Proxies Target Its Personnel In West Asia News A


Israel Hamas War Palestine Conflict US issues warning if Iran proxies target its personnel in West Asia news a

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, राष्ट्रपति जो बाइडन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन। (बाएं से दाएं)
– फोटो : Social Media

विस्तार


इस्राइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने अपने दुश्मनों को सीधी चेतावनी जारी की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रविवार को कहा कि यह तय है कि ईरान अपनी परोक्ष शक्तियों के जरिए इस्राइल और हमास के बीच जंग को भड़काना जारी रखेगा। हालांकि, उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगर इस दौरान किसी अमेरिकी सैनिक या सशस्त्र बल को निशाना बनाया जाता है, तो बाइडन प्रशासन दुश्मनों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। 

विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा, “हम यह बिल्कुल नहीं चाहते, न ही हम इसकी उम्मीद करते हैं। हम अपने सैनिकों और सैन्य बलों को निशाना बनते नहीं देखना चाहते। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम आगे की कार्रवाई के लिए तैयार हैं।” अमेरिकी रक्षा मंत्री ने उनकी बात दोहराते हुए कहा कि हम संघर्ष में बढ़ोतरी और अपने सैन्य बलों और लोगों पर हमले की संभावना को भी देख रहे हैं। लेकिन अमेरिका के पास अपने बचाव का पूरा अधिकार है और हम अपनी सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने से चूकेंगे नहीं। 

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि इस्राइल-हमाल संघर्ष के बीच कोई भी दूसरा या तीसरा फ्रंट बनते नहीं देखना चाहता है। हालांकि, ईरान के परोक्ष साथी हमारी सेना को निशाना बना सकते हैं। इसलिए हम वह कदम उठा रहे हैं, जिनसे हम अपने लोगों की रक्षा कर पाएं और निर्णायक स्तर पर हमला करने वालों को जवाब दे पाएं। उन्होंने बताया कि पश्चिमी एशिया क्षेत्र में दो एयरक्राफ्ट बैटल ग्रुप्स को तैनात किया गया है, जो कि भड़काने के लिए नहीं, बल्कि किसी भी तरह की हरकत को रोकने के लिए हैं, ताकि यह साफ रहे कि अगर कोई कुछ करने की कोशिश करता है, तो हम वहां मौजूद हैं। 

गौरतलब है कि अमेरिकी मंत्रियों के ये बयान ऐसे समय में आए हैं, जब इस्राइल-हमास के बीच संघर्ष तीसरे हफ्ते में पहुंच चुका है। इस्राइल पर गाजा पट्टी के साथ-साथ लेबनान और सीरिया के क्षेत्रों से भी हमलों को अंजाम दिया गया, जिसके जवाब में इस्राइली लड़ाकू विमानों ने हिज्बुल्ला के ठिकानों को तबाह किया। इन हालात के मद्देनजर अमेरिका ने पश्चिमी एशिया में अपने नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है। साथ ही इराक में अपने दूतावास से सभी गैर-जरूरी स्टाफ को वापस बुलाया है। 

Leave a Reply