
इंजमाम और हरभजन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
पिछले कुछ हफ्तों में वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान सहित पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन की खुलकर आलोचना की थी। पाकिस्तान 2023 विश्व कप के ग्रुप चरण में नौ मैचों में चार जीत के साथ टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर रहा था। हालांकि, आलोचना मैदान पर पाकिस्तान के प्रदर्शन तक ही सीमित थी, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के एक पुराने वीडियो ने मंगलवार को विवाद खड़ा कर दिया है। इसने भारतीय फैंस में नाराजगी पैदा कर दी, जिसके बाद हरभजन सिंह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के खिलाफ कड़े शब्दों में ट्वीट किया। पाकिस्तान की ओर से आए दिनों लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं। हाल ही में अब्दुल रज्जाक ने भी भारतीय अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था।