You are currently viewing Income Tax:ट्राइडेंट ग्रुप के ठिकानों आयकर विभाग ने दी दबिश, देश भर में समूह के ठिकानों पर हो रही छापेमारी – The Income Tax Department Is Conducting Raids At Trident Group Ed Acton In Jammu Business News And Updates

Income Tax:ट्राइडेंट ग्रुप के ठिकानों आयकर विभाग ने दी दबिश, देश भर में समूह के ठिकानों पर हो रही छापेमारी – The Income Tax Department Is Conducting Raids At Trident Group Ed Acton In Jammu Business News And Updates


The Income Tax Department is conducting raids at Trident Group Ed Acton in Jammu Business News and Updates

Income Tax Department
– फोटो : ANI

विस्तार


आयकर विभाग की ओर से ट्राइडेंट ग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। यह छापेमारी देशभर में चल रही है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, पेपर और स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है, इसकी विनिर्माण सुविधाएं बुधनी, मध्य प्रदेश, बरनाला और धौला, पंजाब में स्थित हैं।

जम्मू, कठुआ और पठानकोट में ईडी की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) धन शोधन निवारण अधिनियम के एक मामले में जम्मू, कठुआ और पठानकोट में विभिन्न स्थानों पर स्थित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट के आठ परिसरों पर तलाशी ले रहा है। ईडी के अनुसार यह छापेमारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से जांच किए जा रहे मामले पर आधारित है।

Leave a Reply