You are currently viewing Glam Fame:मुकेश छाबड़ा का जियो रियलिटी शो का जज बनने से इंकार, बोले, प्रतिभागियों से पैसे लेना बहुत गलत बात – Exclusive Casting Director Mukesh Chhabra Denies Being Judge Of Fashion Reality Show Glam Fame

Glam Fame:मुकेश छाबड़ा का जियो रियलिटी शो का जज बनने से इंकार, बोले, प्रतिभागियों से पैसे लेना बहुत गलत बात – Exclusive Casting Director Mukesh Chhabra Denies Being Judge Of Fashion Reality Show Glam Fame


मुंबई के मशहूर पंचसितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में शनिवार की दोपहर जिस मेगा रियलिटी शो ‘ग्लैम फेम’ की लॉन्चिंग होने जा रही है, उसमें काम करने से सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इंकार कर दिया है। शो बनाने वाली कंपनी व्हाटएवर प्रोडक्शंस की तरफ से शुक्रवार शाम मीडिया को भेजे गए आमंत्रण में मुकेश छाबड़ा के अलावा अभिनेता नील नितिन मुकेश, रोहित खंडेलवाल, तमन्ना भाटिया और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के नाम भी शामिल हैं। ‘अमर उजाला’ से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में मुकेश ने बताया कि इस शो के बनाने वाले उनसे मिलने आए थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों से पैसे वसूले जा रहे हैं, तो उन्होंने शो करने से मना कर दिया।




एक नामी पीआर एजेंसी ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे मीडिया को व्हाट्सऐप पर एक निमंत्रण भेजा। शनिवार दोपहर ढाई बजे प्रस्तावित एक प्रेस कांफ्रेस से संबंधित ये आमंत्रण व्हाटएवर प्रोडक्शंस की तरफ से भेजा गया। आमंत्रण के मुताबिक ये कंपनी शनिवार को मुंबई में जुहू स्थित पंचसितारा होटल जे डब्ल्यू मैरियट में अपने शो ‘ग्लैम फेम’ को लॉन्च करने जा रही है। शो की लॉन्चिंग जिन सितारों के साथ करने की बात आमंत्रण में कही गई, उनमें सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का नाम भी शामिल है। 

Urfi Javed: उर्फी जावेद के फेक वीडियो पर मुंबई पुलिस ले लिया एक्शन, आईपीसी की कई धाराओं के तहत दर्ज किया मामला


इस आमंत्रण में हालांकि किसी ओटीटी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इस बारे में तहकीकात करने पर पीआर एजेंसी ने बताया कि ये शो जियो स्टूडियोज ओटीटी पर आएगा और इसके जरिये देश में पहली बार फैशन के क्षेत्र में काम करने वाले बेहतरीन हुनरमंदों की तलाश होने जा रही है। बताया गया कि ये अपनी तरह का एक ऐसा अनोखा रियलिटी शो है जिसके माध्यम से देश भर के युवक-युवतियों को फैशन मॉडल बनने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इस रियलिटी शो के लिए देश के 12 शहरों से प्रतिभागियों का चयन किए जाने की बात भी बताई गई। 

Soundarya Sharma: पान मसाला एड का हिस्सा बनने पर सौंदर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, वजह बताकर किया हैरान


बताया गया कि इस शो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पूरे भारत के 12 शहरों से किया जा रहा है। इन प्रतिभागियों की ट्रेनिंग के लिए साइन किए गए लोगों के नाम भी बताए गए। लेकिन, मामला तब संदेहास्पद लगा जब इस बारे में ‘अमर उजाला’ ने मुकेश छाबड़ा ने बात की। मुकेश छाबड़ा ने पहले तो छूटते ही इस खबर को ‘फेक’ बताया और कहा कि वह ऐसे किसी शो का हिस्सा नहीं हैं।


ये बताए जाने पर कि शनिवार को ये शो लॉन्च होने जा रहा है और इसके आमंत्रण में उनके नाम का प्रयोग किया जा रहा है तो मुकेश ने पूरी बात तफ्सील से बताई। सेलेब्रिटी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजक उनसे मिलने आए थे लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में जज बनने से मना कर दिया। इसकी वजह पूछे जाने पर मुकेश ने कहा कि किसी टैलेंट शो में हिस्सा लेने के लिए किसी को पैसे देने पड़ें, ये बात उन्हें गलत लगी। उन्होंने ये भी कहा कि लोग उनसे मिलने आते हैं और वह लोगों को काम दिलाने के लिए पैसे वसूल करने के सख्त खिलाफ हैं। 

Aamir Khan: काम के प्रति बेहद जागरूक रहते हैं आमिर खान, ‘तारे जमीन पर’ में नजर आईं गिरिजा ओक ने किया खुलासा


This Post Has One Comment

  1. Robert Jacobs

    I have been surfing online greater than 3 hours lately,
    but I by no means discovered any fascinating article like yours.
    It’s lovely value enough for me. Personally, if all site owners and bloggers made good
    content as you probably did, the web will be much more helpful than ever before.

Leave a Reply