You are currently viewing Elvish Yadav Case:नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, तीन घंटे तक चली पूछताछ – Elvish Yadav Case Elvish Yadav Appeared Before Noida Police, Interrogation Lasted For Three Hours

Elvish Yadav Case:नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए एल्विश यादव, तीन घंटे तक चली पूछताछ – Elvish Yadav Case Elvish Yadav Appeared Before Noida Police, Interrogation Lasted For Three Hours


Elvish Yadav Case Elvish Yadav appeared before Noida Police, interrogation lasted for three hours

एल्विश यादव
– फोटो : social media



विस्तार


रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस विजेता एल्विश यादव नोएडा पुलिस के सामने पेश हुआ। नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने एल्विश यादव से तीन घंटे पूछताछ की। एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के पास पहुंचा था। पुलिस ने उससे तीन घंटे से अधिक पूछताछ की। मंगलवार को ही नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। 

जानकारी के मुताबिक, आधी रात करीब दो बजे एल्विस यादव कोतवाली सेक्टर 20 पहुंचा था और वहां उसे पुलिस की टीम ने पूछताछ की। इस दौरान सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में कई सवाल पूछे गए। अब दोबारा एल्विश यादव से पूछताछ की जाएगी और उसे फिर से बुलाया गया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल के रिमांड मिलने के बाद पुलिस एल्विश को उसके सामने बिठाकर पूछताछ कर सकती है।

Leave a Reply