You are currently viewing Doda Accident Today:डोडा में बड़ा सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 38 की मौत, 17 लोग घायल – Jammu Kashmir Doda Accident News Hindi: Bus Falls Into Gorge 33 People Dead And 22 Injured

Doda Accident Today:डोडा में बड़ा सड़क हादसा, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 38 की मौत, 17 लोग घायल – Jammu Kashmir Doda Accident News Hindi: Bus Falls Into Gorge 33 People Dead And 22 Injured


jammu kashmir doda accident news hindi: Bus falls into gorge 33 people dead and 22 injured

डोडा में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जम्मू संभाग के जिला डोडा में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ कि 30 के करीब लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। इसमें करीब 55 यात्री सवार थे। मरने वालों का आंकड़ा 38 पहुंच गया है। 17 अन्य का इलाज जारी है।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।

तस्वीरें: 42 सीटर बस में भरे 55 यात्री… ओवरटेक करने के लिए दो बसों से लगी थी होड़… खाई में गिरी; 36 की मौत

जानकारी के अनुसार, बस पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 वाली बस में 56 लोग सवार थे। यह बस किश्तवाड़ से जम्मू को जा रही थी। बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास बस अनियंत्रित होकर 300 फीट खाई में गिर गई। 

VIDEO : डोडा सड़क हादसे में घायल चार लोग किए एयरलिफ्ट, जीएमसी जम्मू के लिए रवाना

ओवरटेक के चलते हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- Doda Accident: हर ओर से सुनाई दे रही थी चीख-पुकार… बिखरे पड़े थे कई शव; डोडा में खाई में गिरी बस, 36 की मौत

Leave a Reply