You are currently viewing Dhanteras 2023:क्या आपने भी गोल्ड ईटीएफ के जरिए सोने में निवेश का मन बनाया है? जानें इसके बारे में सबकुछ – Dhanteras 2023: Have You Also Decided To Invest In Gold Through Gold Etf? Know Everything About It

Dhanteras 2023:क्या आपने भी गोल्ड ईटीएफ के जरिए सोने में निवेश का मन बनाया है? जानें इसके बारे में सबकुछ – Dhanteras 2023: Have You Also Decided To Invest In Gold Through Gold Etf? Know Everything About It


Dhanteras 2023: Have you also decided to invest in gold through Gold ETF? Know everything about it

गोल्ड ईटीएफ
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


आज धनतेरस है। धनतेरस के दिन को लोग बर्तन और धातुओं से बनी वस्तुओं की खरीद करने के लिए शुभ मानते हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीदारी करते हैं। पश्चिम एशिया में तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की अपील बढ़ने से पिछले महीने सोने की कीमतों 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिखी, हालांकि अब इसमें नरमी आई है। धनतेरस से एक दिन पहले एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 59,874 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। जानकारों के अनुसार इस साल धनतेरस पर गोल्ड ईटीएफ के जरिए कीमती धातु में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Reply