You are currently viewing Congress:खरगे ने किया जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, नई कार्यकारिणी में कर्ण सिंह और सोज को जगह – Jammu Kashmir Congress Unit New Executive Committee Set Up Veteran Leaders Karan Singh, Saifuddin Soz Included

Congress:खरगे ने किया जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन, नई कार्यकारिणी में कर्ण सिंह और सोज को जगह – Jammu Kashmir Congress Unit New Executive Committee Set Up Veteran Leaders Karan Singh, Saifuddin Soz Included


Jammu Kashmir Congress unit new executive committee set up veteran leaders Karan Singh, Saifuddin Soz included

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया है। नई कमेटी में पांच वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 22 उपाध्यक्ष, 51 महासचिव और 62 सचिव नियुक्त किए गए हैं। खरगे ने 21 जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति की है। इसके अलावा यहां 22 सदस्यीय नई कार्यकारिणी को मंजूरी दी गई है।

नई कार्यकारिणी में कर्ण सिंह, सैफुद्दीन सोज, गुलाम अहमद मीर, तारीक हमीद कर्रा और तारा चंद जैसे वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पांच वरिष्ठ उपाध्यक्षों के रूप में मूला राम, जीएन मोंगा, बलवान सिंह, रविंदर शर्मा और मोहम्मद अनवर भट को नियुक्त किया गया है। वकार रसूल वानी जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे।

Leave a Reply