You are currently viewing Cg Aap Candidate List:छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की एक और सूची जारी, सीएम बघेल के खिलाफ ये उम्मीदवार मैदान में – Aam Aadmi Party Has Released The Fifth List Of 12 Candidates In Chhattisgarh.

Cg Aap Candidate List:छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की एक और सूची जारी, सीएम बघेल के खिलाफ ये उम्मीदवार मैदान में – Aam Aadmi Party Has Released The Fifth List Of 12 Candidates In Chhattisgarh.


Aam Aadmi Party has released the fifth list of 12 candidates in Chhattisgarh.

AAP ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


CG AAP Candidate List: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 12 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सूची में सबसे अहम सीट छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की है। जो पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम के सामने आम आदमी पार्टी ने अमित हिरमानी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भाजपा ने विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। 

 

Leave a Reply