You are currently viewing Budaun Accident:पलभर में बिछ गईं बच्चों की लाशें… पांच की मौत, 20 घायल; देखें मृतकों और घायलों के नाम – Badaun Road Accident Children Died In Massive Collision Between School Bus And Van

Budaun Accident:पलभर में बिछ गईं बच्चों की लाशें… पांच की मौत, 20 घायल; देखें मृतकों और घायलों के नाम – Badaun Road Accident Children Died In Massive Collision Between School Bus And Van


Badaun Road Accident Children Died In Massive Collision Between School Bus And Van

बदायूं सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार को सुबह करीब आठ बजे म्याऊं थाना क्षेत्र में नवीगंज के पास हुए दर्दनाक हादसे ने लोगों का दिल झकझोर दिया, जिसने भी हादसे की खबर सुनी वो स्तब्ध रह गया। यहां स्कूल बस और वैन की टक्कर होने से चार बच्चों समेत पांच की मौत हो गई। मृतकों में स्कूल बस चालक और उसका बेटा भी शामिल है। हादसे में 20 बच्चे घायल हुए हैं। 

हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर इधर-उधर लहूलुहान पड़े बच्चों की हालत देखकर लोगों का कलेजा कांप गया। कई बच्चे वैन और बस में दर्द से कराह रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्चों को अस्पताल भिजवाया। कई घायल बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। उधर, हादसे के बाद एक स्कूल संचालक ताला लगाकर फरार हो गया है।  

Leave a Reply