You are currently viewing Bihar :ट्रेन की एसी बोगियों में स्प्रे से यात्री बेसुध, लाखों का सामान चोरी; झारखंड से यूपी जा रही थी ट्रेन – Bihar : Spray In Ac Coaches Of Train Made Passengers Unconscious, Goods Worth Lakhs Stolen.

Bihar :ट्रेन की एसी बोगियों में स्प्रे से यात्री बेसुध, लाखों का सामान चोरी; झारखंड से यूपी जा रही थी ट्रेन – Bihar : Spray In Ac Coaches Of Train Made Passengers Unconscious, Goods Worth Lakhs Stolen.


Bihar : Spray in AC coaches of train made passengers unconscious, goods worth lakhs stolen.

इनके सामान ले उसे चोर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चोरों ने मौर्य एक्सप्रेस के तीन AC कोच में भीषण चोरी किए हैं। इस दौरान चोर लाखों के सामान ले उड़े। घटना के संबंध में सीवान जीआरपी का कहना है कि हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस A1,A2,B5 कोच में सीवान एवं छपरा के पैसेंजर सफर कर रहे थे। उस ट्रेन में सीवान के अजीत कुमार दुबे जो दक्षिण टोला के निवासी हैं, वह अपने परिवार के साथ  A2 में सफर कर रहे थे। जसीडीह के बाद ट्रेन जब बड़हिया पहुंची उस समय सुबह करीब 6 बज रहे थे, वह जागते ही अपनी पत्नी को जगाया तो देखा कि समान इधर उधर हुआ है। तब उन्होंने अपना पर्स चेक किया, जिसमें से तीन मोबाईल और एटीएम कार्ड, सहित लगभग 20 हजार रुपया कैश गायब था। वहीं बर्थ संख्या 16 पर सफर कर ही छपरा की नुरुल आफरीन खान के भी फोन सहित क़ई कीमती सामान गायब थे। वहीं इस घटना से पीड़ित एक अन्य व्यक्ति अजीत कुमार ने बताया कि रास्ते में उतर कर कम्प्लेंट करने में हमलोग असर्मथ थे, तब सीवान रेलवे स्टेशन आकर शिकायत दर्ज की। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मैंने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया जिसपर मुझे सीवान स्टेशन पहुंच कर लिखित complain करने की सलाह दी गयी। 

Leave a Reply