You are currently viewing Bengal Bus Fire:खड़गपुर के पास बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी; एक यात्री की मौत, 30 घायल – Bus Catches Fire Near Kharagpur Going To Odisha From Kolkata West Bengal News Update

Bengal Bus Fire:खड़गपुर के पास बस में लगी भीषण आग, देखते ही देखते आग का गोला बनी; एक यात्री की मौत, 30 घायल – Bus Catches Fire Near Kharagpur Going To Odisha From Kolkata West Bengal News Update


#WATCH | West Bengal: Fire broke out in a passenger bus at NH 16, Madpur in West Midnapore. Fire tenders are present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/nF2jVa2uzc

— ANI (@ANI) November 10, 2023

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक यात्री बस में आग लगने की खबर पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इससे पहले यात्रियों ने बस से छलांग लगाकर जान बचाई।

कोलकाता से पारादीप जा रही थी बस

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बस शुक्रवार शाम करीब पांच बजे कोलकाता के बाबूघाट से ओडिशा के लिए रवाना हुई थी। लेकिन रात करीब नौ बजे जब बस खड़गपुर ग्रामीण थाने के मादपुर इलाके से गुजर रही थी, तभी इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते बस आग के गोल में बदल गई। बस में कई यात्री सवार थे। उधर, इंजन में आग लगने के बाद बस का चेसिस वाहन से नीचे आ गया। बताया जा रहा है कि बस के दरवाजे बंद थे। किसी तरह यात्री दरवाजे से कूदकर भागे। 

Leave a Reply