You are currently viewing Azam Khan:चार साल में आजम खां के हाथ से फिसल गया तीसरा स्कूल; चौथे शिक्षा के मंदिर का भवन भी विवादों में – Azam Khan News Third School Slipped From Samajwadi Party Leader Azam Khan Hands In Four Years

Azam Khan:चार साल में आजम खां के हाथ से फिसल गया तीसरा स्कूल; चौथे शिक्षा के मंदिर का भवन भी विवादों में – Azam Khan News Third School Slipped From Samajwadi Party Leader Azam Khan Hands In Four Years


Azam Khan news Third school slipped from samajwadi party Leader Azam Khan hands in four years

तीसरा स्कूल हुआ सील
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीतापुर की जेल में बंद सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के हाथ से एक-एक करके तीसरा स्कूल भी चला गया। उनका निर्माणाधीन चौथे स्कूल का भवन भी विवादों के घेरे में है। चौथे स्कूल का भवन भी विवादों के घेरे में है। आजम ने ये चारों स्कूल सरकारी भवनों और जमीन को लीज पर लेकर बनवाए थे। 

रामपुर से 10 बार विधायक, चार बार मंत्री, एक-एक बार लोकसभा और राज्यसभा सांसद रहे आजम खां ने सपा शासन में जौहर यूनिवर्सिटी बनवाई। वहीं दूसरी ओर जौहर ट्रस्ट के माध्यम से शहर में चार स्थानों पर बच्चों के लिए रामपुर पब्लिक स्कूल भी खोले। मगर, से सभी स्कूल सरकारी भवन और जमीन पर ही संचालित किए जाने लगे। 

करोड़ों रुपये से तैयार सरकारी भवनों को महज सौ-सौ रुपये सलाना किराया देकर इन भवनों को लीज पर ले लिया गया। इसके बाद लीज की शर्तों का उल्लंघन करके सपा शासन में चार स्कूल बनाए गए थे, लेकिन तीन ही चालू हो सके थे। 

मगर, सरकार बदलने के बाद जब सपा नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं तो उनके द्वारा कब्जाई गईं जमीनों पर संकट के बादल मंडराने लगे। 2019 में आजम के पान दरीबा स्थित राजकीय ओरियंटल कॉलेज (मदरसा आलिया) के भवन में संचालित रामपुर पब्लिक स्कूल (किड्स स्कूल) पर ताले डाल दिए गए। इस स्कूल को खाली कराने के दौरान काफी हंगामा भी हुआ था। इस स्कूल के सील होने के बाद भवन को मदरसा आलिया के ही सुपुर्द कर दिया गया था।

Leave a Reply