You are currently viewing Assembly Election Live:कांग्रेस आज तय करेगी तीन राज्यों में उम्मीदवारों के नाम, दिल्ली में Cec की बैठक शुरू – Assembly Election 2023 Live 5 States Chunav Mp Cg Rajasthan Telangana Mizoram News In Hindi

Assembly Election Live:कांग्रेस आज तय करेगी तीन राज्यों में उम्मीदवारों के नाम, दिल्ली में Cec की बैठक शुरू – Assembly Election 2023 Live 5 States Chunav Mp Cg Rajasthan Telangana Mizoram News In Hindi


11:59 AM, 18-Oct-2023

बीआरएस एमएलसी कविता ने कहा, ‘आज राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यहां आने वाले हैं, वे गारंटियां दे रहे हैं, झूठे वादें कर रहे हैं लेकिन जनता जानती है कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह कभी नहीं करती। राहुल गांधी को मैं इलेक्शन गांधी बोलूंगी क्योंकि वे सिर्फ चुनाव के समय ही प्रदेश में आते हैं।’

11:59 AM, 18-Oct-2023

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राहुल के कल आइजोल में दिए बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा,’यह कहना कि अमित शाह के बेटे व अनुराग ठाकुर क्या करते हैं कुतर्क है। कांग्रेस के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। वे परिवारवाद, तुष्टिकरण, झूठ बोलने और भ्रम फैलाने के आदी हैं। कांग्रेस हमेशा लालच की राजनीति करती है।’

09:58 AM, 18-Oct-2023

इससे पहले 13 अक्तूबर को कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में मध्य प्रदेश, तेलंगाना विधानसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित की थी। सीईसी की बैठक होने से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भरोसा जताया है कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेगी।

09:57 AM, 18-Oct-2023

Assembly Election Live: कांग्रेस आज तय करेगी तीन राज्यों में उम्मीदवारों के नाम, दिल्ली में CEC की बैठक शुरू

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं। बता दें, इस दौरान तीन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सोनिया गांधी के साथ सीईसी के सदस्य और संबंधित राज्यों के स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भाग ले रहे हैं। 

 

Leave a Reply