You are currently viewing Anurag Maloo:पर्वतारोही अनुराग मालू को पांच माह बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, ‘नया जीवन’ मिलने पर कही यह बात – Climber Anurag Maloo Rescued From Mount Annapurna In Nepal Discharged From Aiims Delhi

Anurag Maloo:पर्वतारोही अनुराग मालू को पांच माह बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, ‘नया जीवन’ मिलने पर कही यह बात – Climber Anurag Maloo Rescued From Mount Annapurna In Nepal Discharged From Aiims Delhi


Climber Anurag Maloo rescued from Mount Annapurna in Nepal discharged from AIIMS delhi

भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू
– फोटो : ANI

विस्तार


पर्वतारोही अनुराग मालू दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो गए है। पिछले पांच महीने से उनका एम्स में इलाज चल रहा था। इस दौरान उन्होंने कई सर्जरी से गुजरना पड़ा। बता दें, इसी साल अप्रैल में नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा पर्वत शिखर पर चढ़ाई के दौरान अनुराग मालू एक गहरी दरार में गिर गए थे। हालांकि, तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उन्हें बचा लिया गया था। इसके बाद दिल्ली एयरलिफ्ट किया गया। 

राजस्थान के किशनगढ़ जिले के रहने वाले 34 वर्षीय मालू 17 अप्रैल को नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा पर्वत से उतरते समय लगभग 6,000 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गए थे। माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का 10वां सबसे ऊंचा पर्वत है और इसकी चढ़ाई करना काफी मुश्किल मानी जाती है। घटना के तीन दिन बाद वह 20 अप्रैल को 70 मीटर गहरी दरार में जीवित मिले थे। उन्हें पहले पास के चिकित्सा शिविर में ले जाया गया, फिर पोखरा के मणिपाल अस्पताल और बाद में काठमांडू के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मालू को 11 मई को हवाई मार्ग से दिल्ली एम्स में लाया गया और उन्हें प्लास्टिक रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया। 31 अक्टूबर को एम्स से उन्हें छुट्टी दे दी गई। मालू ने कहा कि वह भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्हें दूसरा जीवन मिला है। उन्होंने कहा कि वह फिर से पहाड़ों की चढ़ाई तभी शुरू करेंगे, जब उनका शरीर इसके लिए पूरी तरह सक्षम हो जाएगा।






Leave a Reply