
मुकेश अंबानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है। आरोपी एक 21 साल का लड़का है, जिसने सिर्फ अपने दोस्तों पर रौब जमाने और अपने तकनीकी ज्ञान पर अतिआत्मविश्वास करके मुकेश अंबानी को धमकी दी थी लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उसकी ये चालाकी धरी रह गई। जब आरोपी ने मुकेश अंबानी के ऑफिस में तीसरा ईमेल भेजा तो उसमें आरोपी ने लिखा कि ‘कैच मी इफ यू कैन’ (अगर आप पकड़ सकते हैं तो पकड़ कर दिखाइए)। इससे पुलिस को यह अंदाजा हो गया कि आरोपी उन्हें चुनौती देना चाहता है।
आरोपी ने पुलिस को दी पकड़ने की चुनौती
बता दें कि मुकेश अंबानी के ऑफिस में 27 अक्तूबर को एक ईमेल आया, जिसमें 20 करोड़ रुपये की मांग की गई थी, वरना मुकेश अंबानी को मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद कई और ईमेल भेजे गए, जिनमें पैसों की डिमांड 20 करोड़ रुपये से बढ़कर 400 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। हालांकि आरोपी ने किसी बैंक खाते की डिटेल्स आदि नहीं दी, जिनमें पैसा ट्रांसफर करना था। एक ईमेल में मुंबई पुलिस की उसे पकड़ने की योग्यता पर भी सवाल उठाए गए थे। इससे पुलिस को अंदाजा हो गया कि हो सकता है कि कोई अपने तकनीकी ज्ञान का दिखावा करने के लिए ये ईमेल भेज रहा हो।
आखिरकार पुलिस ने आरोपी को गुजरात के कालोल से गिरफ्तार किया है जो कि 21 साल का एक नौजवान राजवीर कांत है जो स्नातक की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी का पिता कालोल पुलिस में हेड कांस्टेबल है। आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करके मेलफेंस (Mailfence Account) खोला है ताकि उसके आईपी एड्रेस का पता ना लगाया जा सके।