You are currently viewing मानव तस्करी मामला:एनआईए का देश के अलग-अलग राज्यों में छापा, जम्मू से रोहिंग्या को हिरासत में लिया – Nia Conducts Nationwide Raids In Human Trafficking Case Myanmar National Detained In Jammu

मानव तस्करी मामला:एनआईए का देश के अलग-अलग राज्यों में छापा, जम्मू से रोहिंग्या को हिरासत में लिया – Nia Conducts Nationwide Raids In Human Trafficking Case Myanmar National Detained In Jammu


NIA conducts nationwide raids in human trafficking case Myanmar national detained in Jammu

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए बुधवार को देशव्यापी छापा मारा। एजेंसी ने इस दौरान जम्मू शहर के बठिंडी से रोहिंग्या को हिरासत में लिया। एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि आठ राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में की जा रही छापेमारी मानव तस्करी के मामलों से संबंधित है।

अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर व पुडुचेरी में तलाशी ली गई। जम्मू में एक अधिकारी ने कहा कि म्यांमार के एक रोहिंग्या नागरिक को छापेमारी के दौरान हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जफर आलम को देर रात करीब दो बजे जम्मू के बठिंडी इलाके में उनके अस्थायी आवास से हिरासत में लिया गया, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन और मानव तस्करी से संबंधित मामले के संबंध में तलाशी ली गई है।

Leave a Reply