You are currently viewing नई तकनीक:दिल्ली में अब ड्रोन से बुझाई जाएगी आग, देश में किसी राज्य के पास नहीं ये सिस्टम; जानें इसकी खासियत – Now Fire In Delhi Will Be Extinguished With Drones No State In The Country Has This System

नई तकनीक:दिल्ली में अब ड्रोन से बुझाई जाएगी आग, देश में किसी राज्य के पास नहीं ये सिस्टम; जानें इसकी खासियत – Now Fire In Delhi Will Be Extinguished With Drones No State In The Country Has This System


Now fire in Delhi will be extinguished with drones no state in the country has this system

दिल्ली में अब ड्रोन से बुझाई जाएगी आग, तैयारियां शुरू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में जल्द ही ड्रोन से आग बुझाई जाएगी। दिल्ली दमकल विभाग ने अब ड्रोन से आग बुझाने की तैयारी कर रहा है। गुजरात की एक आईटी कंपनी के द्वारा निर्मित ड्रोन युक्त कैफ फोम टेंडर ने रोहिणी के ट्रेनिंग सेंटर में दमकल विभाग की टीम ने शुक्रवार को डेमोस्ट्रेशन दिया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी देश के किसी भी राज्य में फायर ब्रिगेड के पास ड्रोन से आग बुझाने की हाईटेक टेक्निक उपलब्ध नहीं है। यदि आने वाले समय में दिल्ली फायर ब्रिगेड किसी भी कंपनी से ड्रोन खरीदता है तो यह देश का पहला फायर सर्विस हो जाएगा, जिसके पास ड्रोन से आग बुझाने वाला सिस्टम होगा।

Leave a Reply