You are currently viewing जल में फंसी जिंदगी की उम्मीद:सोन नदी में नहाते समय भाई-बहन समेत चार डूबे, एक को बचाया गया; तीन लापता – Four Including Brother And Sister Drowned While Bathing In Son River In Varanasi

जल में फंसी जिंदगी की उम्मीद:सोन नदी में नहाते समय भाई-बहन समेत चार डूबे, एक को बचाया गया; तीन लापता – Four Including Brother And Sister Drowned While Bathing In Son River In Varanasi


Four including brother and sister drowned while bathing in Son river in varanasi

नदी के पास जुटी गांव वालों की भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला स्थित बलियरी घाट पर मंगलवार को नहाते समय मौसेरे भाई-बहन समेत चार लोग सोन नदी में डूब गए। डूब रहे एक बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन अन्य का पता नहीं चल सका। गोताखोरों की मदद से पुलिस शाम तक उनकी तलाश में जुटी रही। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

Leave a Reply