
पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री एवं डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी के अध्यक्ष चौधरी लाल सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए मामले में मंगलवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी सूचना मिलते ही जम्मू शहर नरवाल स्थित ईडी कार्यालय के बाहर उनके समर्थक एक बार फिर जमा होना हो गए हैं। समर्थक नारेबाजी करते हुए चौधरी लाल सिंह से उनकी पत्नी को मिलने दिए जाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षाकर्मी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
क्या है मामला
पूर्व मंत्री लाल सिंह की पत्नी एवं पूर्व विधायक कांता अंडोत्रा द्वारा संचालित आरबी एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना के लिए भूमि खरीद में अनियमितताओं को लेकर ईडी जांच कर रही है। 12 सितंबर, 2020 को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया। सीबीआई ने 2021 में आरोप पत्र दाखिला किया।