
इसी बेड में मिला शिवांश का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फरीदाबाद एनआईटी सेक्टर-5 स्थित भगत सिंह कॉलोनी से 13 नवंबर को गुमशुदा हुए छह वर्ष के बच्चे शिवांश उर्फ छोटू का शव गुरुवार को उसकी बुआ बबीता उर्फ गिल्लो के घर में बेड से बरामद हुआ। पुलिस हत्या के शक में बच्चे की बुआ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि फूफा बलराम को गिरफ्तार कर लिया।