You are currently viewing कर्मचारियों को दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट:सीएम केजरीवाल का एलान, इस बार मिलेगा इतना बोनस – Cm Arvind Kejriwal Announced Delhi Government Will Give A Bonus Of 7000 Rs To Employees On Diwali

कर्मचारियों को दिल्ली सरकार का दिवाली गिफ्ट:सीएम केजरीवाल का एलान, इस बार मिलेगा इतना बोनस – Cm Arvind Kejriwal Announced Delhi Government Will Give A Bonus Of 7000 Rs To Employees On Diwali


CM Arvind Kejriwal announced Delhi government will give a bonus of 7000 rs to employees on Diwali

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
– फोटो : एक्स/@AamAadmiParty



विस्तार


दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले एक ओर बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने एलान किया है कि इस बार कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान करते हुए कहा कि दिवाली पर सरकार ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों को बोनस देगी। सीएम ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारी मेरा परिवार हैं। त्योहारों के इस महीने में हमने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को सात हजार रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है।

 

80 हजार कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली का मौसम चल रहा है। सरकार ने एलान किया है कि दिल्ली सरकार के सभी ग्रुप बी और सी ग्रेड के कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। दिल्ली सरकार के 80 हजार कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। जिसके लिए 56 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इस बोनस को देने में 56,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों को किया पक्का

वहीं इससे पहले दिल्ली सरकार ने पांच हजार निगम कर्मचारियों को पक्का किया था। दिवाली से पहले पांच हजार सफाई कर्मचारी नियमित किया गया। निगम के सफाई कर्मचारियों को दिवाली से पहले सरकार ने तोहफा दिया। पांच हजार सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है और 3100 डीबीसी कर्मचारियों को मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) बनाया गया है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए समानांतर एजेंसी लगाने का प्रस्ताव पास किया गया है। इन सभी प्रस्ताव को मंगलवार को सदन में पास किया गया। मेयर ने कहा कि स्थायी समिति के गठन के बाद इन प्रस्ताव को और आगे ले जाया जाएगा।

Leave a Reply